मद्भक्ता ये नरश्रेष्ठ मद्भक्ता मत्परायणा : ।
मद्याजिनो मन्नियमास्तान प्रयत्नेन पूजयेत्। ।
तेषां तू पावनायाहं नित्यमेव युधिष्ठिरः ।
उभे संध्ये/धिष्ठामि ह्यस्कन्नं तद व्रतं मम। ।
तस्मादष्टाक्षरं मन्त्रम मद्भक्तैर्वीतकलमषै : ।
संध्याकाले तु जप्तव्यं सततं चाद्मशुद्धये। ।
अन्येषामपि विप्राणां किल्बिषं हि विनश्यति।
उभे संध्ये/प्युपासीत तस्माद विप्रो विशुद्धये। ।
नरश्रेष्ठ ...! जो मेरे भक्त हो , मेरे में मन लगानेवाले हो , मेरी शरण में हो , मेरा पूजन करते हो , और नियमपूर्वक मुझ में ही लगे रहते हो , उनका यत्नपूर्वक पूजन करना चाहिए। युधिष्ठिर अपने उन भक्तोंको पवित्र केलिए , मैं प्रतिदिन दोनों समय संध्या में व्याप्त रहता हूँ। मेरा यह नियम कभी खंडित नहीं होता। इसलिए मेरे भक्तोंको चाहिए कि , वे आत्मशुद्धि के लिए संध्या के समय निरंतर अष्टाक्षर मन्त्र ( ॐ नमो नारायणाय ) का जप करते रहे। संध्या और अष्टाक्षर मन्त्र का जाप करने से दुसरे मनुष्योंके भी पाप नष्ट हो जाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को दोनों काल की संध्या अवश्य करनी चाहिए।
मद्याजिनो मन्नियमास्तान प्रयत्नेन पूजयेत्। ।
तेषां तू पावनायाहं नित्यमेव युधिष्ठिरः ।
उभे संध्ये/धिष्ठामि ह्यस्कन्नं तद व्रतं मम। ।
तस्मादष्टाक्षरं मन्त्रम मद्भक्तैर्वीतकलमषै : ।
संध्याकाले तु जप्तव्यं सततं चाद्मशुद्धये। ।
अन्येषामपि विप्राणां किल्बिषं हि विनश्यति।
उभे संध्ये/प्युपासीत तस्माद विप्रो विशुद्धये। ।
नरश्रेष्ठ ...! जो मेरे भक्त हो , मेरे में मन लगानेवाले हो , मेरी शरण में हो , मेरा पूजन करते हो , और नियमपूर्वक मुझ में ही लगे रहते हो , उनका यत्नपूर्वक पूजन करना चाहिए। युधिष्ठिर अपने उन भक्तोंको पवित्र केलिए , मैं प्रतिदिन दोनों समय संध्या में व्याप्त रहता हूँ। मेरा यह नियम कभी खंडित नहीं होता। इसलिए मेरे भक्तोंको चाहिए कि , वे आत्मशुद्धि के लिए संध्या के समय निरंतर अष्टाक्षर मन्त्र ( ॐ नमो नारायणाय ) का जप करते रहे। संध्या और अष्टाक्षर मन्त्र का जाप करने से दुसरे मनुष्योंके भी पाप नष्ट हो जाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को दोनों काल की संध्या अवश्य करनी चाहिए।